यूपी सरकार की उद्योग समर्थित नीतियों से प्रभावित जापान का मारूबेनी कॉरपोरेशन प्रदेश में निवेश कर सकता है। इस समूह का मुख्यालय जापान की राजधानी टोक्यो में है।
उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ से अधिक का निवेश धरातल पर उतर रहा है। वहीं अब तक एक लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए बनाई गईं योगी सरकार की व्यापारिक नीतियों ने विदेशी कंपनियों को भी यहां निवेश के लिए आकर्षित किया है।
जापान के प्रमुख उद्योग समूह मारूबेनी कॉर्पोरेशन ने भी यूपी में करीब 2500 करोड़ रुपये (300 मिलियन डॉलर) का निवेश करने में रुचि जताई है। कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने इस संबंध में यूपीडा के अधिकारियों से मुलाकात कर प्रदेश में नेक्स्ट जेनरेशन इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।
मारूबेनी का मुख्यालय टोक्यो में है, जबकि यह विश्व के 65 देशों में कारोबारी गतिविधियों का संचालन करता है। मारूबेनी अनाज और पेपर पल्प के आयात-निर्यात बिजनेस के साथ ही औद्योगिक संयंत्र और विद्युत संयंत्र व्यवसाय में जापान की अग्रणी कंपनी है।
सरकार द्वारा विशेषज्ञ मल्टीनेशनल कंपनियों, संस्थाओं से साझेदारी कर विशेष इंडस्ट्रियल क्लस्टर और पार्क विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसमें यूपीडा द्वारा उपलब्ध भूमि पर संबंधित संस्था द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मार्केटिंग का कार्य कराया जाएगा।
इसी मॉडल पर कार्य करने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने के लिए मारूबेनी कॉर्पोरेशन ने अपना प्रस्ताव सरकार को दिया है। सरकार की ओर से अनुमोदन मिलते ही कंपनी अपनी परियोजना शुरू करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से निवेश करेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India