मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद के दौरे पर रहेंगे। जिले की 401 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी के बैच की पासिंग आउट परेड की सलामी भी लेंगे।
इसके साथ ही रोजगार मेले में शामिल होंगे, जहां पांच हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सीएम लगभग साढ़े चार घंटे का समय शहर में बिताएंगे। डीएम अनुज सिंह ने बताया कि सीएम दो सितंबर की सुबह 10:40 बजे पुलिस अकादमी पहुंचेंगे।
वहां डिप्टी एसपी की परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद वह आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर दोपहर 12.30 बजे से वहां आयोजित रोजगार मेले में शामिल होंगे। इस दौरान 11 युवाओं को सीएम के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेंगे।
विभिन्न योजनाओं के पांच-पांच लाभार्थियों को टैबलेट, चेक, आवास की चाबी सौंपे जाने का भी कार्यक्रम है। सीएम के हाथों विकास की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास और जनसभा का कार्यक्रम भी वहीं होगा। इसके बाद सीएम भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
वह अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक कर सकते हैं। दोपहर 3:15 बजे उनकी मूंढापांडे हवाई अड्डे रवानगी प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भारी फोर्स की गई तैनात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर आर्यभट्ट स्कूल से लेकर शहर में डेढ़ हजार पुलिस फोर्स के अलावा ढाई कंपनी पीएसी तैनात की गई है। डीआईजी मुनिराज जी ने भी जिले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने रविवार की रात आर्यभट्ट इंटर नेशनल स्कूल में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। सुरक्षा के लिए 10 एएसपी, 30 सीओ 55 एसएचओ और इंस्पेक्टर, 300 दरोगा, 900 पुलिसकर्मी और 2.5 कंपनी पीएसी की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
स्कूल की छतों पर भी जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने रात में सुरक्षा का पूर्वाभ्यास भी किया ताकि कोई असावधानी न हो।
छह घंटे शहर में नहीं आएंगी रोडवेज बसें
योगी के मुरादाबाद दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटा है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। सोमवार को शहर में सुबह आठ बजे से दोपहर कार्यक्रम समाप्त होने तक तक रोडवेज की बसें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी।
इसके लिए शहर से बाहर अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे से लेकर कार्यक्रम संपन्न होने तक मुरादाबाद से बरेली और रामपुर जाने वाली बसों का संचालन, रामपुर दोराहा, दलपतपुर जीरो प्वाइंट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
इन बसों का संभल कट बिलारी मार्ग के अंडरपास होते हुए पंडित नगला हनुमान मूर्ति होते हुए संचालन किया जाएगा। इसी तरह रोडवेज बस अड्डे से बिजनौर की ओर जाने वाली बसों का संचालन सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रेलवे स्टेशन, पीलीकोठी, पीएसी तिराहा, अगवानपुर मार्ग से नहीं जाएंगी।
इन बसों का संचालन शेरुआ चौराहा, टीएमयू पाकबड़ा होते हुए संभल कट, पंडित नगला, हनुमान मूर्ति होते हुए होगा। यातायात पुलिस की ओर से परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को इस संबंध में पहले ही पत्र भेजा गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India