Saturday , December 13 2025

अब दिल्ली से गाजियाबाद तक बन सकता है मेट्रो का तीसरा कॉरिडोर

राजधानी के सबसे घने इलाके उत्तर-पूर्वी दिल्ली से ट्रांस हिंडन के बीच तीसरी मेट्रो चलने की उम्मीद बन गई है। डीएमआरसी ने गोकलपुरी से डीएलएफ, दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2 होकर अर्थला तक मेट्रो के नए काॅरिडोर की योजना तैयार की है। दिल्ली मेट्रो ने शुरुआती स्तर का एक प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार के साथ दिल्ली व उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है। यहां से हरी झंडी मिलते ही डीएमआरसी नए मेट्रो रूट पर सर्वे समेत दूसरी औपचारिकताओं को पूरा करेगा। अधिकारियों का कहना है कि इस काॅरिडोर के तैयार होने से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही आसान होगी।

दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला तीसरा काॅरिडोर शिव विहार-मजलिस पार्क की पिंक लाइन के मौजूदा गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन से शुरू होगा। आगे यह वजीराबाद रोड के साथ दिल्ली-यूपी बॉर्डर के दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2, डीएलएफ तक जाएगा। वहां से वह वाया हिंडन एयरपोर्ट अर्थला तक पहुंचेगा। इससे मेट्रो की सबसे पुरानी रेड लाइन और निर्माणाधीन पिंक लाइन को जोड़ने वाले इस कॉरिडोर के तैयार होने से बड़ी आबादी को फायदा होगा। जिस इलाके से मेट्रो गुजरेगी, वह दिल्ली की सबसे घनी बसावट वाला इलाका है। वहीं, यूपी की तरफ से बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली से गाजियाबाद के बीच प्रस्तावित तीसरी लाइन का शुरुआती प्रस्ताव तैयार है। इसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के साथ दिल्ली व यूपी की सरकारों को भेजा गया है। तीनों सरकारों की सहमति मिलने के बाद काॅरिडोर के रूट के सर्वे के साथ दूसरे औपचारिकताओं को डीएमआरसी पूरा करेगा। काम शुरू होने का समय सरकारों से मिलने वाली मंजूरी पर निर्भर करेगा।

इन इलाकों को मिलेगा सीधा फायदा
दिल्ली में सबसे ज्यादा जनसंख्या घनत्व उत्तर पूर्वी का है। 2011 की जनगणना के अनुसार यहां हर एक किमी के दायरे में 36,155 लोग रहते हैं। मेट्रो के प्रस्तावित नए काॅरिडोर की शुरुआत इसी इलाके के गोकलपुरी से होगी। इसका फायदा मुस्तफाबाद, गोकलपुर गांव, नंद नगरी, करावल नगर, सुंदर नगरी, तिमारपुर, मंडोली, सिबोली, हर्ष विहार, बैंक कॉलोनी, डीएलएफ दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2, भोपुरा समेत मंगल पांडे मार्ग के जुड़ने वाले कई इलाकों के लोगों को फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की डिफेंस कॉलोनी, गगन विहार, लोक विहार, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर, पंचशील एन्क्लेव, आदर्श नगर व हिंडन एयरपोर्ट के पास बसे इलाके को लोगों को लाभ मिलेगा।

अभी फेज-4 का चल रहा निर्माण
मेट्रो फेज-4 के छह काॅरिडोर में से तीन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम, मजलिस पार्क-मौजपुर व तुगलकाबाद-एरोसिटी शामिल हैं। तीनों का निर्माण कार्य 2026 में पूरा होना है। इस साल मार्च में दो अन्य मेट्रो कॉरिडोर की योजनाओं को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी थी। इसमें इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ व लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर हैं। इन दोनों काॅरिडोर को मार्च 2029 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मौजूदा समय में दोनों काॅरिडोर पर काम शुरू करने से पहले टेंडर प्रक्रिया आदि पर काम हो रहा है। इसके साथ ही अंतिम रिठाला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से स्वीकृति मिली है।

हर 500 मीटर पर हो मेट्रो स्टेशन
डीएमआरसी के एमडी विकास कुमार ने भी बीते दिनों माना था कि वह चाहते हैं कि मेट्रो पकड़ने के लिए केवल पैदल दूरी ही होनी चाहिए। अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी साधन से दिल्ली पहुंचता है, तो उसे मेट्रो पकड़ने के लिए बमुश्किल 500 मीटर ही चलना पड़े, यानी मेट्रो का विस्तार हो। नए स्टेशन बनने चाहिए और हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

स्थानीय लोग लंबे समय से मेट्रो की कर रहे मांग
उत्तर पूर्वी जिले के लोग भी लंबे समय से इस क्षेत्र में मेट्रो की मांग कर रहे हैं। सबोली गांव के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बताया कि मेट्रो की मांग को लेकर वे लोग पूर्व केंद्रीय विकास एवं परिवहन मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, विकास एवं परिवहन राज्य मंत्री दिल्ली सरकार, सांसद व डीएमआरसी के अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं।

The prices you listed are hard to judge without all the details. Contains 6 chapters and 40 sections, with the purpose to ensure the livelihood of pensioners living in Finland, if the pensions are not sufficient for reasonable welfare guaranteed pension, respecting, inter alia: Chapter 1: General provisions. Overall, I feel coaches have to do a better job at developing hockey skills. Usually it's caused by the sincerness displayed in the. Abnormal enlargement of the head soft spot fontanel is tense and bulging scalp can appear thin bones separated in baby's head prominent scalp veins vomiting drowsiness irritability downward deviation of baby's eyes seizures or poor appetite. During a segue, you can use the identifier to determine which segue was triggered, which is especially useful if your view controller supports multiple segues. Some of the guest rooms have shared bathroom with shower and toilet. Both sides wait for sunrise before firing their guns at each other. His reign marks the French transition from a charismatic monarchy — which could all but collapse in an incompetent reign — to a bureaucratic kingdom, a move, under a certain historical reading, towards modernity. Players will spend less time waiting for ore to replenish if they are on a highly populated world. Facebook and Instagram Like us on Facebook and Instagram! Later, when residents were urged to evacuate, some drove to Fargo, where a shelter had been set up for them. In he was appointed Director of the BMI Composers Workshop and in he moved to Holland to start a radical new school for improvised and composed music. Only one person, the " Avatar ", can bend all four elements. Originally from Villahermosa, began his criminal career in Los Zetas as "hawk", serving later as head of "hawks" in the municipalities of CA! Packet Rate milliseconds This parameter sets the minimum time gap that will be interpreted as an inter-packet space. We used these to communicate with submerged vessels in the Cold War. The Poco F1 is the obvious choice if you are a performance enthusiast and is one of the fastest phone under Rs. Overall the visual represents a more Office document editing software-esque feeling than your generic PDF editing editor and gives you more freedom when trying to edit a PDF document. Geraldine and Milo kept the dining area well-stocked for breakfast, including enough for light bites during our stay.