Friday , January 3 2025
Home / देश-विदेश / राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी दीवाली की बधाई…

राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी दीवाली की बधाई…

अमेरिका के व्हाइट हाउस में सोमवार को दीवाली समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में देश भर से कांग्रेसियों अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया। इस दौरान जो बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दीवाली रिसेप्शन की मेजबानी करने का सम्मान मिला है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दीवाली समारोह की मेजबानी की। इस समारोह में देश भर से कांग्रेसियों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया।

इस दौरान जो बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दीवाली रिसेप्शन की मेजबानी करने का सम्मान मिला है। मेरे लिए, यह बहुत मायने रखता है।

अमेरिकी जीवन में दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बाइडन ने कहा कि यह समुदाय दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला और सबसे अधिक सक्रिय समुदाय है।

सोमवार (स्थानीय समय) को व्हाइट हाउस दीवाली समारोह को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है।

उन्होंने कहा, आपका समुदाय दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला और सबसे अधिक जुड़ा हुआ समुदाय है… अब, व्हाइट हाउस में दीवाली खुले तौर पर और गर्व के साथ मनाई जाती है।

राष्ट्रपति ने इस क्षण के महत्व पर भी बात की, उन्होंने कहा कि देश एक “परिवर्तनकारी मोड़” का सामना कर रहा है और उपस्थित लोगों को याद दिलाया कि वे ‘अमेरिका के विचार’ को हल्के में न लें।

अमेरिकी लोकतंत्र की चुनौतियों पर विचार करते हुए, उन्होंने विविधतापूर्ण समाज में चल रही बहस और असहमति को स्वीकार किया, लेकिन एकता और ऐतिहासिक जागरूकता के महत्व पर जोर दिया।

बाइडन ने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में कहा कि सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

बाइडन ने की कमला हैरिस की तारीफ
व्हाइट हाउस दीवाली समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मेरी पत्नी जिल बाइडन यहां आना चाहती थीं लेकिन वह विस्कॉन्सिन की यात्रा कर रही हैं और कमला हैरिस भी कैंपेन के लिए गई है। आप जानते हैं कि मैंने कई कारणों से कमला को अपने साथी के रूप में चुना है। वह स्मार्ट हैं और उन पर भरोसा किया जा सकता है। उनके पास उस अन्य व्यक्ति की तुलना में अधिक अनुभव है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

2003 में हुई थी व्हाइट हाउस में दीवाली की शुरुआत
व्हाइट हाउस में दीवाली समारोह की शुरुआत 2003 में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ हुई थी और इसमें राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ओवल ऑफिस में दीया जलाना, साथ ही तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने 2016 में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया था।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2017 में अपनी बेटी इवांका और अपने प्रशासन के भारतीय अमेरिकी सदस्यों के साथ दीया जलाकर दीवाली की परंपरा को जारी रखा था। हालाँकि, 2018 में, महत्वपूर्ण मध्यावधि चुनावों ने व्हाइट हाउस में औपचारिक दीवाली समारोह की 15 साल पुरानी परंपरा को बाधित किया था।