विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेलना है जो 26 दिसंबर गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस बीच भारत में उनके बारे में एक खबर फैल गई है। वो ये है कि कोहली ने मशहूर सिंगर और बिग बॉस में हिस्सा ले चुके राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है।
राहुल ने बिग बॉस-14 में हिस्सा लिया था। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर से ब्लॉक कर दिया है। हालांकि, उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई है। राहुल ने कहा कि उन्हें भी नहीं पता कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज ने उन्हें ब्लॉक क्यों किया।
मुझे समझ नहीं आया
राहुल का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग उनसे विराट कोहली के बारे में पूछते हैं। इसके जवाब में राहुल ने कहा, “विराट कोहली ने ब्लॉक कर ही दिया है मुझे तो इंस्टाग्राम पर। मुझे आज तक समझ नहीं आया कि भाई ने ब्लॉक क्यों किया। मैं तो हमेशा से ही… वह हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। तो पता नहीं, शायद कुछ हुआ होगा।”राहुल साल 2004 में इंडियन आइडल से चर्चा में आए थे। तब उनके गानों की जमकर चर्चा हुई थी। इसके बाद वह बॉलीवुड में कूदे, लेकिन बतौर सिंगर ज्यादा तरक्की हासिल नहीं कर पाए। बिग बॉस के सीजन 14 में उन्हें देखा गया था। इसके अलावा उन्हें खतरों के खिलाड़ी-11 में हिस्सा लेते हुए देखा गया था।
कोहली का ध्यान क्रिकेट पर
कोहली का ध्यान इस समय पूरी तरह से बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच पर है। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उनके बल्ले से शतक निकला था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला खामोश है। कोहली की कोशिश होगी कि वह सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी करें और शतक जमाएं। भारत की जीत के लिए उनके बल्ले का चलना काफी जरूरी है। भारत के लिए ये मैच भी बहुत अहम है क्योंकि इस मैच में जीत उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंचा सकती है जबकि हार उसे रेस से बाहर कर सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India