दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए बड़ा फैसला किया था। दिल्ली ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया था। नीलामी में भी वह पंत को खरीद नहीं पाई। हालांकि, उसने केएल राहुल को अपने साथ जोड़ा और तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे राहुल आईपीएल-2025 में टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि, दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने बताया है कि राहुल टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।
पंत साल 2018 से दिल्ली के साथ थे। साल 2022 से वह टीम के कप्तान बने। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम को ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। फिर भी किसी को उम्मीद नहीं थी कि पंत दिल्ली की टीम से बाहर जाएंगे।
ये खिलाड़ी बनेगा दिल्ली का कप्तान
दिल्ली के लिए आईपीएल खेल चुके कार्तिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि राहुल दिल्ली के कप्तान नहीं होंगे बल्कि कोई और होगा। कार्तिक के मुताबिक अक्षर पटेल टीम के अगले कप्तान होंगे। पटेल को दिल्ली ने रिटेन किया था। उन्हें हाल ही में भारत की टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
कार्तिक ने क्रिकबज के शो पर बात करते हुए कहा, “अक्षर पटेल को उप-कप्तानी के लिए बधाई हो। ये उनके लिए अच्छा मौका है। वह दिल्ली कैपिटल्स के अगले कप्तान होंगे। यहां उनके पास लीड करने का अच्छा मौका होगा। वह ये काम गुजरात के लिए भी कर रहे थे। इसलिए उनको बधाई।”
राहुल के पास अनुभव
हालांकि, देखा जाए तो राहुल के पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है। वह दो टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। दिल्ली से पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स में थे और तीन साल तक टीम की कप्तानी की। इससे पहले वह पंजाब किंग्स की कप्तानी भी कर चुके थे। हालांकि, राहुल का बतौर कप्तान रिकॉर्ड ज्यादा खास नहीं रहा है। पंजाब को तो वह कभी प्लेऑफ में नहीं ले जा सके, लेकिन लखनऊ को वह दो बार प्लेऑफ में ले गए थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India