अक्षय कुमार वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन का समय पूरा कर लिया है। 24 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने बंपर ओपनिंग के साथ खाता खोला था। धीरे-धीरे इसने कमाई के मामले में कई फिल्मों को कड़ी टक्कर भी दी थी।
घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा दुनियाभर में भी कमाई के मामले में स्काई फोर्स ने अपनी पकड़ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बीच मूवी के 15वें दिन की वर्ल्डवाइड रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि मूवी की ग्लोबली इनकम अब तक कितने करोड़ हो गई है।
स्काई फोर्स का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा जॉइंटली निर्देशित, ‘स्काई फोर्स’ भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित फिल्म बताई जा रही है। इसने पहले हफ्ते में 99.70 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। इसके बाद पहले वीकेंड में 19.80 करोड़ रुपये कमाकर फिल्म ने 10 दिन में ही 119.50 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन जमा कर लिया था।
वहीं दुनियाभर के हुए बिजनेस की बात करें तो मूवी ने 137.90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब देखना है 15 दिन के अंत तक क्या ये 140 करोड़ के आंकड़े को छू पाती है या नहीं।
इन 5 फिल्मों के कहर से बच पाएगी स्काई फोर्स?
स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ रुपये हैं का बताया जा रहा है और इस लिहाज से ये अभी भी बजट से काफी दूर है। ऐसे में साउथ की फिल्म थंडेल, बॉलीवुड फिल्में लवयापा और बैडऐस रविकुमार भी रिलीज हो चुकी हैं। 6 फरवरी को अजित कुमार की विदामुयार्ची ने भी रिलीज होते ही 22 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। शाहिद कपूर की देवा भी धीरे-धीरे ही सही मगर नोट छाप रही है। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म के बिजनेस के लिए ये फिल्में बड़ा रोड़ा बनती नजर आ रही हैं।
स्काई फोर्स के बारे में…
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। बता दें कि ये फिल्म वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म है। अक्षय कुमार के लिए भी ये फिल्म किसी वरदान से कम नहीं हैं। लगातार फ्लॉप हो रहीं मूवीज के बीच अभिनेता के लिए साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म देना काफी बड़ी बात है। इसके बाद एक्टर भूत बंगला में नजर आने वाले हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India