Friday , February 28 2025
Home / मनोरंजन / Priyanka Chopra की मां ने ‘दोस्ताना’ के डायरेक्टर को क्यों कही थी यह बात?

Priyanka Chopra की मां ने ‘दोस्ताना’ के डायरेक्टर को क्यों कही थी यह बात?

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। निक जोनस से शादी के बाद एक्ट्रेस अमेरिका में जरूर रहने लगी हैं, लेकिन उन्होंने कभी खुद को अपने फैंस और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुदा नहीं किया है। इन दिनों वह एसएस राजामौली की फिल्म को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। 

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनसे जुड़े किस्से बॉलीवुड के गलियारों में खूब चलते हैं। इनमें से कुछ वह खुद साझा करती हैं और कुछ रोचक जानकारी उनकी मां मधु चोपड़ा भी देती हैं। आज एक ऐसी ही फिल्म की शूटिंग से जुड़े रोचक किस्से की बात कर रहे हैं, जब प्रियंका की मां ने डायरेक्टर को कहा था कि अगर उनकी बेटी फिल्म के सेट पर आई, तो मर जाएगी।

दोस्ताना के डायरेक्टर को प्रियंका की मां ने किया था फोन

मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने फिल्म दोस्ताना की शूटिंग को लेकर लहरें रेट्रो से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान किन समस्याओं का सामना करना पड़ा था। बता दें कि इस मूवी के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी और प्रोड्यूसर करण जौहर थे।

प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया कि डायरेक्टर तरुण मनसुखानी काफी सख्त स्वभाव के उस समय थे। इस वजह से प्रियंका उन्हें बिल्कुल भी नाराज नहीं करना चाहती थीं। एक दिन प्रियंका को काफी तेज बुखार था, लेकिन इसके बाद भी वह फिल्म की शूटिंग पर जाने के लिए तैयार हो रही थीं। जब बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा था, तो एक्ट्रेस की मां ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। हालांकि, प्रियंका डायरेक्टर को इस बारे में बताने से हिचक रही थीं। इसलिए उन्होंने अपनी मां से फोन करने को कहा था।

प्रियंका की तबीयत पर डायरेक्टर ने कसा था तंज

जब मधु चोपड़ा ने तरुण को फोन करके बताया कि प्रियंका बुखार के कारण शूटिंग के लिए नहीं आ पाएंगी, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘कितना सुविधाजनक है।’ इस टिप्पणी को सुनते ही एक्ट्रेस की मां को गुस्सा आ गया था और उन्होंने डायरेक्टर से कहा था, ‘अगर आप उसे अपने सेट पर मरते हुए देखना चाहते हैं, तो मैं भेज देती हूं। लेकिन अगर उसे कुछ होता है, तो उसके लिए आप जिम्मेदार होंगे।’

प्रियंका की मां ने इस बारे में भी बताया कि बाद में जब दोनों की मुलाकात हुई, तो तरुण ने मजाकिया अंदाज में उनसे कहा, ‘अगर आप मेरी बेटी को मरते देखना चाहते हैं…’ जिसके बाद से ही दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं।