Monday , July 7 2025
Home / मनोरंजन / Ramayana के ‘विद्युतजिह्वा’ एक्टिंग से दूर होकर बने करोड़ों के मालिक

Ramayana के ‘विद्युतजिह्वा’ एक्टिंग से दूर होकर बने करोड़ों के मालिक

साल 2002 में कंपनी मूवी से डेब्यू करने वाले विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी, लेकिन उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। उन्होंने साथिया, युवा, मस्ती, किस्ना: द वॉरियर पोएट, ओमकारा और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में काम किया।

एक वक्त आया जब विवेक ओबरॉय ने फिल्मों के बाद बिजनेस में आगे बढ़ने का फैसला किया और एक साल में ही अपने बिजनेस मास्टरमाइंड से करोड़ों रुपये की संपत्ति बना ली। एक हालिया इंटरव्यू में विवेक ने रिवील किया कि उन्होंने 12 कंपनी के लिए 8500 करोड़ रुपये का फंड जुटाया था।

इंडस्ट्री से हारकर बिजनेस में आए विवेक
CNBC को दिए इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि उन्हें बिजनेस माइंड अपने पिता से मिला है। उनके पिता इन्वेस्टर थे और पैसे से पैसा बनाते थे। उन्होंने कम उम्र में ही ये सीख लिया था। विवेक ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में इतने साल बिताने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि वह वहीं के वहीं खड़े हैं। बकौल अभिनेता-

मुझे इसमें मजा नहीं आया। मुझे वहां रहना और कुछ लोगों के साथ सहयोग करना अच्छा लगा, लेकिन सहयोग को एक सर्कुलर गिव-बैक की जरूरत है। लोगों को प्रतिभाशाली लोगों को चुनने और उन्हें सलाह, या एक मंच या समर्थन देने की जरूरत है। यह कुछ ऐसा है जो इकोसिस्टम में गायब था।

एक साल में जुटाए 8500 करोड़ रुपये
विवेक ओबरॉय ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में सर पीटने की बजाय एक नया दरवाजा खोलने के बारे में सोचा और वहां अपनी एनर्जी लगाई। उन्होंने कहा-

मैं अप्रिय पूंजी के खिलाफ नहीं हूं। पिछले साल ही मेरी सभी कंपनियों ने 1 बिलियन डॉलर (8500 करोड़) से जुटाए जुटाए होंगे। यह एक बड़ी रकम है। यह समस्या नहीं है लेकिन वह कैपिटल पाइपलाइन कहां तैनात होती है और उस वृद्धि को कैसे संरक्षित किया जाता हैष कहीं न कहीं आपको सिलिकॉन वैली को मारवाड़ी मानसिकता के साथ जोड़ना होगा।

मालूम हो कि विवेक ओबरॉय नितेश तिवारी निर्देशित रामायण में शूर्पणखा के पति विद्युतजिह्वा का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में शूर्पणखा का किरदार रकुल प्रीत सिंह ने निभाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।