यूक्रेन में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाशिंगटन पहुंचे हैं। उनके साथ फ्रांस जर्मनी ब्रिटेन इटली और फिनलैंड के नेता भी हैं। ये नेता ट्रंप पर यूक्रेन में युद्ध समाप्त कराने के लिए दबाव डालेंगे खासकर शांति समझौते और युद्धविराम के संबंध में।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहुंचेंगे
ट्रंप से मुलाकात करेंगी EU की प्रमुख
पुतिन से ट्रंप ने की थी बातचीत
यूक्रेन में शांति के लिए चल रही वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सोमवार को वाशिंगटन पहुंचेंगे। उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब और यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन भी व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगी।
ये सभी यूक्रेन में युद्ध खत्म कराने के लिए ट्रंप के पहले शांति समझौते और फिर युद्धविराम वाले रुख को बदलने के लिए दबाव डालेंगे। शुक्रवार को ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की को शांति समझौता करने का सुझाव दिया है। इससे पहले रूस यूक्रेन में लंबे समय की शांति के लिए समझौते की बात कर रहा था। इसी शांति समझौते के बाद युद्धविराम होना था।