Tuesday , August 19 2025
Home / देश-विदेश / नडीए संसदीय दल की बैठक, प्रधानमंत्री मोदी और सहयोगियों ने राधाकृष्णन का किया अभिनंदन

नडीए संसदीय दल की बैठक, प्रधानमंत्री मोदी और सहयोगियों ने राधाकृष्णन का किया अभिनंदन

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को मंगलवार को सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक में सम्मानित किया गया। राधाकृष्णन बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का मंगलवार को सत्तारूढ़ दल के सांसदों की एक बैठक में अभिनंदन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के कई सहयोगियों सहित उनके शीर्ष नेताओं ने राधाकृष्णन का स्वागत किया। राधाकृष्णन बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पास पर्याप्त बहुमत होने की वजह से विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर से अपना उम्मीदवार उतारने और चुनाव लड़ने के संकेत मिलने के बावजूद राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता राधाकृष्णन (67) वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वे मूलत: तमिलनाडु से आते हैं।