उत्तराखंड की दो टीमें सुब्रतो कप अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप में खेले बिना बाहर हो गई है। आयोजकों ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज (देहरादून) और एमेनिटी स्कूल (रुद्रपुर) का मेडिकल परीक्षण कराया और पाया कि उनके खिलाड़ी तय से अधिक उम्र के हैं।
बेंगलुरु में 2 सितंबर से अंडर 15 बालक वर्ग के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट होना था लेकिन इससे पहले आयोजकों की ओर से खिलाड़ियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण में खिलाड़ियों की उम्र को लेकर सवाल खड़ा है। बताया गया है कि उत्तराखंड की दो टीमों सहित देशभर की 35 टीमों में से 22 टीम अधिक उम्र के खिलाड़ियों को मैदान में उतरने की वजह से बाहर हो गई है।
उत्तराखंड सहित यह टीमें हुईं बाहर
मणिपुर, वायु सेना स्कूल, आर्मी बॉय कोय, असम, सीबीएसई, छत्तीसगढ़, दादर और नगर हवेली, दिल्ली, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, एनसीसी, सैनिक स्कूल, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और श्रीलंका।
अब केवल यह टीमें लेंगी हिस्सा
बेंगलुरु में होने वाले सुब्रतो कप अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट में अब केवल 13 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें हैं : चंडीगढ़, सीआईएससीई, आईपीएससी, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, नागालैंड, बिहार, एनबीएस, पश्चिम बंगाल और आईएसएसओ।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India