अमेरिकी नागरिकता हासिल करना अब कठिन होगा। ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी सरकार सिटिजनशिप टेस्ट को फिर मुश्किल बनाएगी, जिसमें अधिक जटिल प्रश्न होंगे।
अमेरिकी नागरिक बनने के लिए यह टेस्ट देना जरूरी है। यह कठिन परीक्षा उन लोगों को देनी होगी जो 20 अक्टूबर या उसके बाद आवेदन करेंगे। आवेदकों के पास परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए दो अवसर होंगे, उसके बाद उन्हें आवेदन प्रक्रिया पुन: शुरू करनी होगी।
नए टेस्ट के तहत आवेदकों को करना होगा यह काम
सीआइएस के प्रवक्ता मैथ्यू ट्रैगेसर ने कहा कि बदलाव के होने वाली परीक्षा सुनिश्चित करेगी कि नए नागरिक अमेरिका की महानता में योगदान दें। नए टेस्ट के तहत आवेदकों को 10 में से छह प्रश्नों के स्थान पर अब 20 में से 12 प्रश्नों के सही उत्तर देने होंगे। सरल प्रश्न कम कर दिए गए हैं।
अपने पहले कार्यकाल के अंत में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ट में बदलाव को लागू किया था। नई व्यवस्था एक दिसंबर, 2020 से 30 अप्रैल, 2021 तक लागू थी, जिसके बाद बाइडन प्रशासन ने इसे समाप्त कर परीक्षा को सरल बना दिया।
पहले परीक्षा बहुत आसान थी
सीआइएस के निदेशक जोसेफ एडलो ने जुलाई में कहा था कि यह परीक्षा बहुत आसान थी। एडलो ने साक्षात्कार में कहा, इस समय जिस तरह की परीक्षा आयोजित की जा रही है, वह बहुत कठिन नहीं है। उत्तर याद करना बहुत आसान है। मुझे नहीं लगता कि हम वास्तव में कानून की भावना के अनुरूप काम कर रहे हैं।
नागरिकता परीक्षा में वर्तमान उत्तीर्णता दर 91 प्रतिशत है
अमेरिकी सरकार 1900 के समय से ही किसी न किसी रूप में नागरिकता परीक्षाएं आयोजित करती रही है। हालांकि, कोई मानक परीक्षा नहीं थी। 1950 के आंतरिक सुरक्षा अधिनियम ने अमेरिकी इतिहास और नागरिक शास्त्र के ज्ञान को नागरिकता के लिए आवश्यक बना दिया। सीआइएस के अनुसार, नागरिकता परीक्षा में वर्तमान उत्तीर्णता दर 91 प्रतिशत है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India