यूपी में मौसम अब बदल गया है। दिन में तीखी धूप का असर कम हुआ है तो वहीं रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में मोंथा तूफान का असर छंटने के बाद माैसम में अचानक बदलाव नजर आया है। ज्यादातर जगहों पर दिन में गुनगुनी धूप होने और रात में हल्का पारा गिरने से मौसम अब सुहाना होने लगा है। माैसम विभाग का कहना है कि सोमवर से पूर्वी यूपी और तराई इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरे का असर देखने को मिलेगा। वहीं अगले कुछ दिनों तक रात के पारे में हल्की गिरावट जारी रहेगी। हालांकि दिन के तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं हैं।
गुनगुनी धूप के साथ अब रातें होंगी ठंडी, बढ़ेगा कोहरा
राजधानी में मोंथा तूफान का असर छंटने के बाद दिन के तापमान में उछाल देखने को मिला है। वहीं, रात को पारे में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। रविवार की सुबह कई इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिला। दिन में गुनगुनी धूप के बाद भी माहाैल में हल्की ठंड का असर जारी रहा। सुबह शाम लोगों को हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हुई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को लखनऊ में सुबह कोहरा और हल्की धुंध देखने को मिल सकती है। वहीं, अगले दो दिन तक रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के संकेत हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री की बढ़त के साथ 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री की गिरावट के साथ 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।
बिगड़ने लगी राजधानी की हवा
रविवार को शहर का औसत एक्यूआई 143 रहा। गोमती नगर की हवा 241 एक्यूआई के साथ शहर में सबसे खराब रही। अलीगंज की हवा 87 सूचकांक के साथ हरे जोन में यानी बेहतर रही।
गोमतीनगर – 241 – ऑरेंज – बेहद खराब
लालबाग- 164- पीला – खराब
तालकटोरा – 133 – पीला – खराब
बीबीएयू – 124 – पीला – खराब
कुकरैल – 107 – पीला – खराब
अलीगंज – 87 – पीला – खराब
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India