कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। हाल ही में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने हैं। आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विक्की अपनी पत्नी और बेटे को घर जाते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विक्की कौशल अपनी पत्नी कटरीना कैफ और बेटे को घर जाते दिखे। कटरीना ने 7 नवंबर को अपने नन्हे मेहमान का स्वागत किया था। आज 14 नवंबर की सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पैपराजी ने मां-बेटे की इस जोड़ी के घर जाते हुए वीडियो को अपने कैमरे में कैद किया।
कब हुआ था बेटे का जन्म
बॉलीवुड के पावर कपल कटरीना और विक्की अपने जीवन में अपने नन्हें मुन्ने के आने का जश्न मना रहे हैं। इस स्टार कपल ने हाल ही में बेबी बॉय का स्वागत किया और सोशल मीडिया पर हर किसी ने प्यारे जोड़े को माता-पिता बनने की बधाई दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के एचएन. रिलायंस हॉस्पिटल में सुबह करीब 8 बजकर 23 मिनट पर कटरीना ने बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद अस्पताल की ओर से एक ऑफिशियल हेल्थ अपडेट भी जारी किया गया था।
विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
विक्की कौशल कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहे हैं। इस लिस्ट में संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ और अमर कौशिक निर्देशित पौराणिक महाकाव्य ‘महावतार’ शामिल हैं। हाल ही में, उनकी ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ‘छावा’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई, जिसमें उन्होंने संभाजी की भूमिका निभाई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India