बिग बॉस सीजन 19 का दो हफ्ते बाद ग्रैंड फिनाले होगा जिसमें किसी एक को ट्रॉफी मिलेगी। कुनिका सदानंद के एविक्शन के बाद बिग बॉस के घर में कुल 8 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जिनमें से एक अगले वीकेंड का वार में बाहर हो जाएगा।
वीकेंड का वार के बाद बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क भी हो गया है जिसके चलते शो में बवाल मच गया है। मालती चाहर ने तो तान्या मित्तल को थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद सभी तान्या के ऊपर भड़क गए, खासकर अमाल मलिक ।
पूरे घरवालों को नॉमिनेट करना चाहती हैं तान्या
हुआ यूं कि बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क था। सभी कंटेस्टेंट्स को एक-एक करके कन्फेशन रूम में बुलाया गया और उन्हें मौका दिया गया कि वह चाहे जितने भी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर सकते हैं। तान्या मित्तल ने कहा कि वह खुद को छोड़कर पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर सकती हैं। प्रणित मोरे ने अमाल को लूजर बुलाया।
नॉमिनेशन टास्क में सबने निकाली भड़ास
फिर बारी-बारी से सभी कंटेस्टेंट्स ने उन लोगों के चेहरे पर स्टाम्प लगाया जिन्हें वह नॉमिनेट करना चाहते हैं। फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे ने अमाल मलिक को स्टाम्प लगाया। अशनूर कौर ने मालती चाहर को, शहबाज बडेशा ने तान्या मित्तल को, अमाल ने गौरव खन्ना को स्टाम्प लगाया। प्रोमो में देखा जा सकता है कि आखिर में तान्या ने मालती को स्टाम्प लगाया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India