सामंथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज निदिमोरु के अफेयर की चर्चा काफी वक्त से इंडस्ट्री में चल रही थीं। डेटिंग की खबरों पर दोनों ने चुप्पी साध रखी थी। मगर, बीते सोमवार 01 दिसंबर को दोनों ने शादी रचाकर फैंस को सरप्राइज दिया। एक निजी समारोह में दोनों ने शादी रचाई। शादी के बाद राज ने सामंथा को स्पेशल गिफ्ट दिया है।
निजी समारोह में रचाई शादी
सामंथा रुथ प्रभु और राज ने कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में लिंग भैरवी मंदिर में शादी रचाई। दोनों ने पूरे रीति-रिवाज से एक-दूसरे का हाथ थामा। शादी बहुत ही निजी समारोह में सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में संपन्न हुई। शादी के बाद सामंथा की अंगूठी की खूब चर्चा हो रही है, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मगर, इतना नही सामंथा के हमसफर राज ने उन्हें एक और स्पेशल गिफ्ट दिया है।
राज ने सैम के लिए खरीदा खूबसूरत घर
शादी के बाद राज ने सामंथा को आलीशान घर गिफ्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज निदिमोरु ने सामंथा को हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक खूबसूरत घर देकर सरप्राइज दिया है। एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, राज ने सामंथा को वेडिंग गिफ्ट में घर की चाभी दी है। यह घर उनके लिए शादी की एक खूबसूरत याद बन गई है।
ननद शीतल ने भाभी सामंथा के लिए साझा किया इमोशनल पोस्ट
सामंथा और राज की शादी से दोनों के परिवारों में खुशिया हैं। राज की बहन शीतल निदिमोरु ने अपनी भाभी सामंथा के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए शादी की बधाई दी है। शीतल ने एक कविता शेयर करते हुए लिखा है, ‘हर किसी को ऐसा प्यार मिले, जो इतना शांत, इतना स्थिर और इतना सही लगे’। ननद के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए सामंथा ने शुक्रिया अदा किया है।
सामंथा और राज दोनों की दूसरी शादी
सामंथा और राज दोनों की यह दूसरी शादी है। सामंथा की पहली शादी जहां नागा चैतन्य से हुई थी। नागा और सामंथा ने 2017 में शादी रचाई, मगर दोनों की शादी में दरार आ गई और साल 2021 में इनका तलाक हो गया। वहीं, राज की पहली शादी श्यामली डे से हुई थी, जिनसे साल 2022 में उनका तलाक हो चुका है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India