Tuesday , January 13 2026

पहाड़ों में पाला…मैदान में शीतलहर बढ़ा रही ठंड, जानें कबसे हैं बारिश-बर्फबारी के आसार

आज प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि देहरादून समेत छह जिलों में कोहरा छाए रहने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में भले बारिश-बर्फबारी न हो रही हो लेकिन पहाड़ों में पाला और मैदानों में शीतलहर सूखी ठंड बढ़ा रही है। हालांकि दिन के समय धूप खिलने से ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 13 जनवरी को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि देहरादून समेत छह जिलों में कोहरा छाए रहने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मंगलवार को मैदानी जिले देहरादून, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार समेत नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 16 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि 17 व 18 जनवरी को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के भी आसार हैं।