छत्तीसगढ़ में सर्दी ने एक बार फिर अपना असर तेज कर दिया है। प्रदेश के लोगों को आज जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर में सुबह धूप के साथ धुंध छाई रही, जिससे ठंड का एहसास और बढ़ गया। मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहा और कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रही। आज कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी, बालोद, दुर्ग और रायपुर जिलों के एक-दो क्षेत्रों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। इन सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि राहत की खबर यह है कि अगले 24 घंटे के बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के संकेत हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ठंड से कुछ राहत मिलेगी। रायपुर में आज सुबह धुंध का असर बना रह सकता है। मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जिससे दिन में हल्की गर्मी लेकिन सुबह-शाम ठंड का जोर बना रहेगा।
Bank statements will reflect these transactions each year under debits from DEB INT or one of its registered trade names. If this were my name, for short I'd be Molly, Greta, or Meg. In, Forbes ranked Benedictine among the best colleges in the nation for the seventh consecutive year. It was very pleasant to stay in her home, We were welcomed heartily. My second objective is to provide an accurate basic account of the battles around Prochorovka.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India