उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम का रंग बदला रहा है। रविवार से मौसम में 5 से 6 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। इससे पहले शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक कई जिलों में जमकर बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश संभल में 95 मिमी. हुई। बारिश का दौर 27 और 28 जनवरी को फिर लौटेगा।
मेरठ में शुक्रवार देर रात 38 मिमी., मुजफ्फरनगर में 31.2 मिमी. और सहारनपुर में 31 मिमी. बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही उत्तराखंड बॉर्डर के जिलों में 60 से 70 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 27 जनवरी से बारिश का दौर दो दिन के लिए फिर से वापस आएगा। पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड से सटे जिलों में रविवार और सोमवार को सुबह घना कोहरा होने के आसार हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India