श्रीनगर 09अक्टूबर।जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के लडूरा इलाके में आज सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना उमर खालिद को मार गिराया।
जम्मू कश्मीर पुलिस महानिेदेशक एस पी वैद्य ने इस आतंकवादी के मारे जाने को सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता बताया। उन्होंने बताया कि यह आतंकवादी उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबलों के शिविरों पर हमला करने, विशेष रूप से पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने के मामलों में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि यह आतंकवादी उमर खालिद पाकिस्तानी नागरिक था और पिछले दो-तीन वर्षो से इलाके में सक्रिय था।