बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) एक बार फिर से राजनीति में हलचल मचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में हुमा कुरैशी की अपकमिंग वेब सीरीज महारानी 2 (Maharani 2) का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ है. राजनीति पर बेस्ड इस मशहूर वेबसीरीज का पहला पार्ट काफी जबरदस्त रहा था. ऐसे में अब मेकर्स फैन्स के लिए महारानी सीजन 2 का दमदार डोज लेकर आए हैं.
महारानी के अवतार में लौटीं हुमा कुरैशी
सोनी लिव की सुपरहिट वेब सीरीज महारानी के पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद इस सीरीज का दूसरा भाग पूरी तरह तैयार है. दरअसल सोनी लिव एप पर थोड़ी देर पहले ही महारानी सीजन 2 के शानदार टीजर को रिलीज किया गया है. इस टीजर में हुमा कुरैशी का महारानी अवतार बेहद कमाल लग रहा है. इतना ही नहीं टीजर देखने से साफ पता चल रहा है कि इस बार हुमा कुरैशी राजनीति के क्षेत्र में बवाल काटने वाली हैं. इसके अलावा महारानी 2 के इस टीजर में आपको सुहम शाह की भी झलक देखने को मिलेगी
https://www.instagram.com/p/CgEC0kzp3Eo/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e7d31cba-63ad-4885-ac07-a8f14217021c
सीएम रानी भारती और बीमा भारती की टक्कर
दरअसल महारानी 2 के टीजर को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि सीजन 2 में बिहार की मुख्यमंत्री रानी भारती उर्फ हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और उनके पति बीमा भारती यानी सुहम शाह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. महारानी 2 (Maharani 2) के टीजर के बाद फैन्स इस वेब सीरीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी महारानी 2 के मेकर्स की तरफ से इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन उम्मीद है कि यह वेब सीरीज अगस्त के आखिरी हफ्ते में रिलीज की जा सकती है.