
इन विभागों में आज से स्वच्छता अभियान शुरू केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज से भारतीय रेलवे, पोस्ट ऑफिस, दूरसंचार, आईटी और देश के अन्य विभागों में स्वच्छता के लिए अभियान शुरू हो गया है. जिस तरह से पीएम मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है, स्वच्छता भी सेवा का एक बड़ा पर्याय है.स्वच्छता ही सेवा। pic.twitter.com/tbzO98L6nx
— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) September 17, 2022
बीजेपी कर रही है रक्तदान का कार्यक्रम गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज (17 सितंबर को) जगह-जगह पर बीजेपी की तरफ रक्तदान का कार्यक्रम (Blood Donation Program) भी किया जा रहा है. शहर-शहर में रक्तदान के लिए शिविर (Blood Donation Camp) लगाए जा रहे हैं.Delhi | Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw participates in Swachhata Pakhwada at Hazrat Nizamuddin Railway Station pic.twitter.com/LwWztNOvfF
— ANI (@ANI) September 17, 2022
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India