भारतीय शेयर बाजार में पिछला हफ्ता निवेशकों के लिए मुनाफे वाला रहा। शेयर बाजार की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 42,173.42 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी में सबसे अधिक फायदा आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और टीसीएस को हुआ है।
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी लिमिटेड ने निवेशकों का फायदा कराया है। हालांकि, बीएसई सेंसेक्स में 131.56 या 0.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
किस कंपनी को कितना हुआ फायदा
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 9,706.86 करोड़ रुपये बढ़कर 6,41,898.91 करोड़ रुपये हो गया है। इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,614.89 करोड़ रुपये बढ़कर 6,70,264.99 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 9,403.76 करोड़ रुपये बढ़कर 12,22,781.79 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 5,869.21 करोड़ रुपये बढ़कर 4,65,642.49 रुपये पहुंच गया है।
एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 3,415.33 बढ़कर 4,85,234.16 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,508.95 करोड़ रुपये बढ़कर 8,99,489.20 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बाजार मूल्यांकन 1,383.32 करोड़ रुपये बढ़कर 5,37,841.73 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज का मूल्यांकन 1,271.10 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,263.35 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
किस कंपनी को हुआ कितना घाटा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 22,866.50 करोड़ रुपये गिरकर 17,57,339.72 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 4,757.92 करोड़ रुपये गिरकर 5,83,462.25 करोड़ रुपये पर आ गया है।
देश की टॉप 10 कंपनियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे बड़ी बाजार मूल्यांकन वाली कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अदानी एंटरप्राइजेज का स्थान है।