Saturday , January 11 2025
Home / देश-विदेश / केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 64 कलाओं पर आधारित वर्चुअल म्यूजियम ‘कला वैभव’ का किया लोकार्पण…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 64 कलाओं पर आधारित वर्चुअल म्यूजियम ‘कला वैभव’ का किया लोकार्पण…

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार टेक्नोलॉजी के माध्यम से भारत के प्राचीन ग्रंथों और पांडुलिपियों के ज्ञान को भविष्य के लिए सुरक्षित रख रही है। इसके साथ ही उन्होंने भारत की 64 कलाओं पर आधारित वर्चुअल म्यूजियम ‘कला वैभव’ का भी लोकार्पण किया।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने तैयार किया पोर्टल

दरअसल संस्कृति मंत्रालय के तहत काम करने वाले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने भारत की वैदिक ज्ञान परंपरा को सर्वसुलभ बनाने के लिए इस पोर्टल को तैयार किया है। अमित शाह ने कहा कि इसकी मदद से युवा पीढ़ी वेदों व उपनिषदों के ज्ञान व परंपरा को आगे बढ़ा सकेगी। इसके साथ ही यह शोधकर्ताओं को वैदिक ज्ञान परंपराओं को समझने में सहयोग करेगा और साथ ही जनसाधारण को प्राचीन ग्रंथों की सामान्य जानकारी भी उपलब्ध कराएगा।

भारत की वैभवशाली संस्कृति को दर्शाएगा ‘कला वैभव’

अमित शाह ने कहा कि 64 कलाओं पर आधारित वर्चुअल म्यूजियम ‘कला वैभव’ भारत की वास्तुकला, चित्र, नाट्य, संगीत आदि समस्त कलाओं से पूरी दुनिया तक पहुंचाने का काम करेग और इससे विश्व को भारत की वैभवशाली संस्कृति का समृद्ध इतिहास जानने में सुविधा होगी।