आइए जानते हैं पंजाब बनाम गुजरात मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन-
आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच हारकर यहां पहुंची है। गुजरात टाइटंस को जहां अंतिम ओवर में 5 छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने अविश्वसनीय हार का सामना कराया था, वहीं पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से धूल चटाई थी। ऐसे में दोनों टीमें आज प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। आइए जानते हैं पंजाब बनाम गुजरात मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन-
सबसे पहले बात होम टीम पंजाब किंग्स की करते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए पिछले मैच में कप्तान शिखर धवन को छोड़कर पंजाब के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया था। गब्बर ने अकेले 99 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला था। ऐसे में आज पंजाब किंग्स की टीम बैटिंग यूनिट में बदलाव कर सकती है।
पंजाब की टीम से सिक्स हीटिंग मशीन लियाम लिविंगस्टोन जुड़ चुके हैं ऐसे में वह सीधा प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाएंगे। उनकी जगह देने के लिए मैथ्यू शॉर्ट को बाहर बैठना पड़ेगा। इसके अलावा अगर भानुका राजपक्षे मैच के लिए फिट हैं तो सिकंदर रजा पर भी तलवार लटक सकती है।
बात गुजरात टाइटंस की करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले मैच में तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से नहीं खेले थे। ऐसे में माना जा रहा है कि आज वह प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना कम है।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा/भानुका राजपक्षे, सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस/कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI- रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल