भाजपा ने बीआरएस सरकार से पिछले नौ वर्षों में दलित कल्याण पर किए गए खर्चों का हिसाब मांगा…
तेलंगाना में भाजपा ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार से पिछले नौ वर्षों में दलित कल्याण पर किए गए खर्चों का हिसाब मांगा है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने बीआरएस सरकार की ओर से बी आर आंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने इसकी स्थापना की, लेकिन आज वह उनके साथ है, जिन्होंने संविधान निर्माता का अपमान किया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बाबा साहेब को भारत रत्न देने में चार दशक से अधिक का समय लगा दिया। तेलंगाना के लोगों ने बीआरएस को सेवा का अवसर दिया था, लेकिन उसने केवल दलित समुदाय को गुमराह किया है।