Sunday , January 12 2025
Home / Uncategorized / डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ- आज डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि है. इसी पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

इसी पर सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान सामने आया है. शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोहिया के आदर्शों पर चल रहे हैं. हमें जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से रोका. समाजवादी लोग किसी के रोकने से रुकने वाले नहीं है.

कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि किसी महान व्यक्ति के प्रतिमा पर कोई माल्यार्पण क्यों नहीं कर सकता है. कल हमें JPNIC कार्यक्रम में शामिल होने नहीं दिया जा रहा था, टीना वगैरा लगा कर घेर दिया गया था. सबका हक़ बनता है की अपने महान पुरुषों को याद करे. भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है.