उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज वैश्विक निवेशक सम्मेलन रोड शो के लिए सोमवार को दुबई पहंच गए हैं। साथ “इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड” अभियान में प्रतिभाग हेतु दुबई प्रवास पर जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान दुबई एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने बेहद गर्मजोशी से स्वगात किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 और 18 अक्टूबर को दुबई और अबुधाबी में पर्यटन और सेवा क्षेत्र के बड़े निवेशकों के साथ बैठक कर निवेशकों को प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन नीतियों के लिए सीएम निवेश संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
राज्य सरकार का लक्ष्य “इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड” अभियान के तहत संयुक्त अरब अमीरात से उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से संवाद स्थापित कर उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश के लिये प्रोत्साहित करना है ताकि राज्य में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा अधिक से अधिक निवेश किया जा सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India