Monday , October 7 2024
Home / देश-विदेश / भारत ने सफलतापूर्वक किया ‘प्रलय’ बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण,पढिये पूरी ख़बर

भारत ने सफलतापूर्वक किया ‘प्रलय’ बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण,पढिये पूरी ख़बर

प्रलय मिसाइल की रेंज 350-500 किलोमीटर है और यह 500-1000 किलो पेलोड ले जाने में सक्षम है

भारत ने मंगलवार को सफलतापूर्वक सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का परीक्षण किया। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षण ओडिशा तट पर अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया। बता दें कि प्रलय मिसाइल डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई है। अधिकारियों ने बताया यह परीक्षण सुबह 9.50 बजे किया गया और इसने अपने सभी उद्देश्यों को पूरा किया। 

ट्रैकिंग उपकरणों से मिसाइल की ट्रैजेक्टरी का विश्लेषण किया गया। बता दें कि प्रलय मिसाइल की रेंज 350-500 किलोमीटर है और यह 500-1000 किलो पेलोड ले जाने में सक्षम है। प्रलय मिसाइल एलएसी और एलओसी पर तैनाती के लिए विकसित की गई है।