Monday , January 20 2025
Home / मनोरंजन / कॉफी विद करण 8: करण और काजोल की दोस्ती में क्यों आई थी खटास, पढिये पूरी ख़बर

कॉफी विद करण 8: करण और काजोल की दोस्ती में क्यों आई थी खटास, पढिये पूरी ख़बर

करण जौहर रियलिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन-8’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस चैट शो के में करण जौहर मेहमानों की निजी जिंदगी से जुड़े किस्सों का खुलासा करते नजर आते हैं। वहीं, मशहूर निर्माता अपने जीवन से जुड़ी बातों को साझा करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। हाल ही में, ‘कॉफी विद करण सीजन- 8’ के एक एपिसोड में करण जौहर ने करीना कपूर और काजोल के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलासे किए। 

फिल्म में काम न करने पर हुआ विवाद 
‘कॉफी विद करण  सीजन- 8’ में करण जौहर ने खुलासा किया कि कल हो ना हो फिल्म में काम न करने से इंकार करने पर उनका विवाद हो गया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने कल हो ना हो फिल्म में करीना को ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने इंनकार कर दिया। कुछ समय बाद जब मेरे पिता यश जौहर के निधन का पता चला, तो करीना ने मुझे फोन किया और बात की। फिर से उनकी दोस्ती पहले जैसी हो गई।’

काजोल से विवाद पर करण ने कही ये बात
करण जौहर ने काजोल के साथ हुए विवाद को लेकर बताया कि जब अजय देवगन निर्देशित फिल्म ‘शिवाय’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की टक्कर हुई थी, तब करण का काजोल से विवाद हो गया था। उन्होंने करीब दो साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। जब करण के बच्चे, यश और रूही पैदा हुए, तो उन्होंने अभिनेत्री को उनकी तस्वीरें भेजीं और उनसे कहा, ‘आपको जवाब देने की जरूरत नहीं है, लेकिन मेरे बच्चे आपके जैसे ही दिखते हैं।’ काजोल ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं बच्चों को देख बहुत ज्यादा खुश हूं।’

एक्शन फिल्म का करेंगे निर्देशन
करण जौहर वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सफलता को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, फिल्म निर्माता ने घोषणा की थी कि वह ‘रॉकी और रानी’ के बाद एक एक्शन फिल्म का निर्देशन करेंगे। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई अपडेट साझा नहीं किया है।