Monday , January 13 2025
Home / मनोरंजन / फिर टली कटरीना कैफ-विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस,पढ़े पूरी ख़बर

फिर टली कटरीना कैफ-विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस,पढ़े पूरी ख़बर

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के निर्माताओं ने रिलीज को टाल दिया है। फिल्म की नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है।  

हिंदी सिनेमा में एक दशक से ज्यादा वक्त बिताने वाली कटरीना कैफ इन दिनों ‘टाइगर 3’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आ रही हैं। हालांकि, आने वाले समय में अभिनेत्री कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम कर अपने फैंस का मनोरंजन करती दिखाई देंगी। इन प्रोजेक्ट्स में विजय सेतुपति के साथ कटरीना की ‘मेरी क्रिसमस’ भी शामिल है। निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। सभी फिल्म में जल्द से जल्द कटरीना और विजय सेतुपति की जोड़ी को देखना चाहते हैं, लेकिन आज आ गई खबर को जानकर आपको झटका लग सकता है। दरअसल, फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है और अब यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।