छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक किसान की तीन भैंस चोरी होने का मामला सामने आया है। किसान को जब चोरी का पता चला तो वह तुरंत थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस से किसान ने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
ढड़ारी निवासी किसान रामस्वरूप यादव ने बताया कि उसकी जब सुबह नींद खुली तो उसने देखा कि तीन भैंस गायब हैं। इसके बाद तुरंत उसने आसपास जांच पड़ताल की आसपास जांच करने पर ज्ञात हुआ कि अज्ञात लोग उसके बाड़े की जाली काटकर भैंसें चोरी कर ले गए हैं। फरियादी का कहना है कि चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं।
रामस्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन भैंसों से ही उसके घर का खर्च चलता था चोरी गई भैंसों की कीमत 2 लाख रुपए है इसी के साथ फरियादी ने पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।