Monday , January 13 2025
Home / मनोरंजन / बिग बॉस 17 के घर में हुआ मुनव्वर-आयशा का हुआ आमना-सामना

बिग बॉस 17 के घर में हुआ मुनव्वर-आयशा का हुआ आमना-सामना

कलर्स चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो क्लिप साझा किया गया है, जिसमें मुनव्वर दिखाई दे रहे हैं। उनके अलावा उसमें सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान और मनारा चोपड़ा भी दिख रही हैं।

‘बिग बॉस सीजन 17’ जब से शुरू हुआ है हर दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहा है। प्रतिभागियों के आपस के झगड़े से लेकर सलमान खान का गुस्सा भी अब तक लोगों को खूब देखने को मिला है। इस बीच मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट लेकर आए हैं।

नया प्रोमो आया सामने
कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे ‘बिग बॉस 17’ में जब से मुन्नवर आए हैं, हर दिन उनका नाम किसी न किसी मसलें में उछला ही है। कभी अभिनेत्री मनारा चोपड़ा से उनकी दोस्ती तो कभी अंकिता लोखंडे से उनके मतभेद अक्सर दर्शकों को देखने को मिले हैं। आज भी कलर्स चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो क्लिप साझा किया गया है, जिसमें मुनव्वर दिखाई दे रहे हैं। उनके अलावा उसमें सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान और मनारा चोपड़ा भी दिख रही हैं। दोनों की बातचीत सुनकर वे हैरान रह गईं।

बिगड़ेगा मुनव्वर का खेल
वीडियो की शुरुआत आयशा की एंट्री से होती है, जिसके बाद वे मुनव्वर से सवाल करती नजर आती हैं। वे पूछती हैं, ‘क्या आपने यहां शो में आने से पहले मुझे आई लव यू नहीं कहा था? क्या वो आपके किए वादे झूठे थे? मैं उस शख्स का नाम नहीं लेना चाहती हूं, लेकिन क्या आप डबल डेट कर रहे थे?’ आयशा खान’ के सवाल पर मुनव्वर उन्हें समझाते नजर आए। अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि नई वाइल्ड कार्ड एंट्री से मुनव्वर के खेल पर कैसा असर पड़ता है।