कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
150 ग्राम अनसाल्टेड मक्खन
50 ग्राम मैदा
150 ग्राम डार्क चॉकलेट
30 ग्राम मिल्क चॉकलेट
250 ग्राम पिसी हुई चीनी
30 ग्राम कोको पाउडर
40 ग्राम सफेद चॉकलेट
2 बड़े अंडे
विधि :
मक्खन और डार्क चॉक्लेट को छोटे टुकड़ों में काटकर एक कटोरे में रख लें। इसके बाद इन दोनों को पिघला लें।
इसके बाद एक कटोरे में कोको पाउडर और मैदे को छलनी से छानकर रख लें। इसके बाद व्हाइट चॉक्लेट और मिल्क चॉक्लेट को काटकर रख लें।
अब एक कटोरे में 3 बड़े अंडे तोड़ें और उसमें चीनी मिलाएं और गाढ़ा होने तक ब्लेंड करें। इसके बाद पिघलाए हुए चॉक्लेट को इसमें अच्छे से मिलाएं। जब चॉक्लेट मिल जाए, तो इसमें मैदा और कोको पाउडर के मिश्रण को मिलाएं। इसके बाद इसमें मिल्क चॉक्लेट को मिलाएं।
इसके बाद इसे एक टिन के ट्रे में डालें और अच्छी तरह से फैला लें। इसके बाद इसे ओवन में 25 मिनट के लिए बेक कर लें। इसके बाद इसे बाहर निकालें और इसे चौकोर टुकड़ों में काट लें। आपकी ब्राउनी बनकर तैयार है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India