प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का आज रविवार को बेमेतरा-कबीरधाम जिला दौरा पर रहेंगे। वे बेमेतरा के ग्राम लोलेसरा मेला में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे के बाद कबीरधाम जिले में जनसंपर्क करेंगे।
प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का आज रविवार को बेमेतरा-कबीरधाम जिला दौरा पर रहेंगे। वे बेमेतरा के ग्राम लोलेसरा मेला में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे के बाद कबीरधाम जिले में जनसंपर्क करेंगे। बेमेतरा जिले के ग्राम लोलेसरा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंथ श्री हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेला का आयोजन हो रहा। यह मेला 12 से 15 जनवरी तक होगा। आज रविवार को मेला का चौथा दिन है।
लोलेसरा में होने वाले आयोजन की विशालता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश से ही नहीं, अन्य प्रदेशों से भी काफी तादाद में कबीर पंथ के अनुयायी शामिल होते हैं। इसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होते है। मौके पर जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद है। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि मेले में आने वाले लोगों को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। नगर पालिका बेमेतरा सीएमओ को अपने सफाई कर्मचारियों को मेला स्थल में तैनात रहने कहा है। बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर मेला स्थल मे सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India