सोल्जर’, ‘बरसात’, ‘अपने’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्में करके सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाले अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) आज (27 जनवरी) 55 साल के हो गये। अभिनेता के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर चाहने वाले शुभकामनाएं दे रहे हैं। भाई सनी देओल (Sunny Deol) और बहन एशा देओल ने भी बॉबी के लिए बर्थडे पोस्ट किया है।
सनी देओल ने छोटे भाई को लगाया गले
‘गदर’ के तारा सिंह उर्फ सनी देओल ने भाई बॉबी देओल को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी हैं। सनी ने छोटे भाई के साथ कई प्यार भरी तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर सनी और बॉबी के प्यार को जगजाहिर कर रही है। दोनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए दिख रहे हैं। बाकी की तस्वीरों में देओल ब्रदर्स ने साथ में कैमरे के लिए पोज दिया है।
फोटोज के साथ सनी देओल ने अपने छोटे भाई बॉबी को एक प्यारे कैप्शन से बर्थडे विश किया है। तस्वीर के साथ सनी ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे लॉर्ड बॉबी।” इसके साथ उन्होंने हैशटैग माय लाइफ भी लिखा है। दोनों की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही है।
एशा देओल को भाई बॉबी पर हुआ गर्व
एशा देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भैया बॉबी देओल की एक स्टनिंग तस्वीर शेयर की है। ओपन शर्ट में बॉबी अपनी धांसू बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। तस्वीर के साथ एशा ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो भैया। आप पर बहुत गर्व है।” नजरबट्टू, हार्ट और स्माइली के साथ एशा ने भाई बॉबी को टैग भी किया है।
बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्में
‘एनिमल’ में अबरार की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले बॉबी जल्द ही फिल्म ‘कंगुवा’ और ‘हरी हारा वीरा मल्लू’ में नजर आएंगे। दोनों ही फिल्में इसी साल अप्रैल में रिलीज हो रही हैं। ‘कंगुवा’ 14 अप्रैल और ‘हरी हारा वीरा मल्लू’ 24 अप्रैल 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी।