Tuesday , January 14 2025
Home / देश-विदेश / केन्या की राजधानी में गैस लीकेज के बाद भीषण विस्फोट, 2 की मौत…

केन्या की राजधानी में गैस लीकेज के बाद भीषण विस्फोट, 2 की मौत…

केन्या की राजधानी नैरोबी में गैस लीकेज के कारण लगी आग से बड़ा हादसा हुआ है। आग लगने के बाद हुए विस्फोट से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और 165 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

नैरोबी स्थित एक गैस रीफिलिंग कंपनी की इमारत में आग आधी रात को लगी थी। सरकार के प्रवक्ता इसहाक मावौरा ने कहा कि यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।