शनिवार को बरवाला, डीजी-एक विकास पुरी, बी दो (मेन) जनकपुरी बीपीएस में पानी नहीं आएगा।
जल बोर्ड के भूमिगत जलाशय व बूस्टर पंपिंग स्टेशन में वार्षिक सफाई के कारण शुक्रवार और शनिवार को कई इलाकों में आपूर्ति प्रभावित रहेगी। शुक्रवार को शाहबाद डेयरी, रोहिणी ए-एक सेक्टर-सात, तिलक विहार, ए-दो ब्लॉक जनकपुरी, एजी-आई विकास पुरी, एपी ब्लॉक पीतमपुरा बीपीएस, मिलनसार अपार्टमेंट पश्चिम विहार, 32 ब्लॉक न्यू मोती नगर, पंजाबी बाग, मादीपुर, 1393 क्लब हाउस पॉकेट-4 सेक्टर-12, 717 दस पॉकेट-एक फेज-एक, विवेकानंद पुरी, चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी, शहजादा बाग, सराय बस्ती, इंद्रलोक, स्वामी दयानंद कॉलोनी, डीडीए फ्लैट गुलाबी बाग, आनंद पर्वत और दया बस्ती में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। वहीं, शनिवार को बरवाला, डीजी-एक विकास पुरी, बी दो (मेन) जनकपुरी बीपीएस में पानी नहीं आएगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					