Monday , January 13 2025
Home / खेल जगत / राजस्थान बनाम लखनऊ के मैच का घर बैठे इस तरह उठाए लुत्फ

राजस्थान बनाम लखनऊ के मैच का घर बैठे इस तरह उठाए लुत्फ

आईपीएल 2024 के सुपर संडे का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 24 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी। राजस्थान को चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की कमी खलेगी। वहीं लखनऊ टीम की तरफ से देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू होगा लगभग तय है।

 आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज बेहद ही शानदार तरीके से हुआ। आईपीएल 2024 के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब इस मेगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला जाएगा।

मैच राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा। मैच में राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के पास होगी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल के पास हैं। ऐसे में मैच से पहले जानते हैं कब, कहां और कैसे राजस्थान बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स का लाइव मैच देख सकते हैं?

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच कब खेला जाएगा? (RR vs LSG Match Date)

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला 24 मार्च यानी रविवार को खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच कितने बजे से शुरू होगा? (RR vs LSG Match Time)

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच को टीवी पर कैसे देख सकते हैं? (RR vs LSG Match Live Telecast Details)

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का लाइव मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच की लाइव स्ट्रीमिंग? (RR vs LSG Live Streaming)

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर मुफ्त में देख सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई।