Monday , January 20 2025
Home / मनोरंजन / यामी की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने सफलतापूर्वक पूरे किए पांच हफ्ते

यामी की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने सफलतापूर्वक पूरे किए पांच हफ्ते

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ फरवरी में देशभर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिली है। इसके साथ ही फिल्म में यामी के अभिनय प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ हुई है। यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने और इसके खिलाफ सरकार की लड़ाई पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ पहले दिन से ही तारीफें लूट रही है।

‘आर्टिकल 370’ इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है। ‘आर्टिकल 370’ एक हाई-ऑक्टेन, एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है, जो ‘आर्टिकल 370’ को अप्रभावी बनाकर कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के इर्द-गिर्द घूमती है। जियो स्टूडियो और बीजी 62 स्टूडियो की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पांच सप्ताह के अंत में 81.02 करोड़ रुपये और वर्डवाइड 109.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने अपना एक और सफल सप्ताह पूरा कर लिया है।

यामी की फिल्म ने पहले हफ्ते में 35.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, तीसरे हफ्ते के आखिरी में फिल्म ने 11.15 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया था। चौथे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखते हुए फिल्म ने 4.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

वहीं अब पांचवा हफ्ता पूरा करते हुए ‘आर्टिकल 370’ कुल 2.95 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म की अब तक की कुल कमाई 81.02 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म ने वर्डवाइड 109.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले द्वारा किया गया है और बी 62 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के तहत लोकेश धर, आदित्य धर और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सिद्धार्थ दीना वसानी ने की थी और संपादन शिवकुमार वी पणिक्कर ने किया था। फिल्म में प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर भी अहम रोल निभा रहे हैं।