Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / बरेली: नहीं मिली हाईवे को खोदने की अनुमति

बरेली: नहीं मिली हाईवे को खोदने की अनुमति

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क प्राधिकरण ने नैनीताल हाईवे पर ब्लॉक लेकर रेलवे को खोदाई करने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में रेलवे फिलहाल समपार संख्या 240 पर ब्लॉक लेकर रेल पटरियों के नीचे आरसीसी सेगमेंट बॉक्स डालने का काम पूरा करेगा। बाकी हाईवे के हिस्से का काम अनुमति मिलने के बाद ही शुरू हो सकेगा।

बरेली के इज्जतनगर में डीआरएम कार्यालय और रेलवे यांत्रिक कारखाना के सामने स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले अंडरपास के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क प्राधिकरण (उपसा) ने नैनीताल हाईवे पर ब्लॉक लेकर रेलवे को खोदाई करने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में रेलवे फिलहाल समपार संख्या 240 पर ब्लॉक लेकर रेल पटरियों के नीचे आरसीसी सेगमेंट बॉक्स डालने का काम पूरा करेगा। बाकी हाईवे के हिस्से का काम अनुमति मिलने के बाद ही शुरू हो सकेगा।

इज्जतनगर में डीआरएम और रेलवे यांत्रिक कारखाना क्रॉसिंग से नैनीताल हाईवे होते हुए रोड नंबर चार ऑफिसर्स कॉलोनी तक अंडरपास का काम दो साल पहले शुरू किया गया था। अंडरपास का 60 फीसदी काम अक्तूबर 2023 में पूरा कर लिया गया था। इसके बाद यहां डीआरएम कार्यालय के पास रेलवे क्रॉसिंग और नैनीताल हाईवे के नीचे अंडरपास का काम होना था। इससे लिए नैनीताल हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाना था। ट्रैफिक डायवर्जन पर नैनीताल हाईवे इंफ्रा और उपसा ने आपत्ति कर दी।

दरअसल, हाईवे के नीचे अंडरपास निर्माण को लेकर तय हुआ था कि अंडरपास का अलग से ढांचा बनाने के बाद सुरंग के जरिये हाईवे के नीचे से पास किया जाएगा। इससे हाईवे खोदाई और ट्रैफिक डायवर्जन नहीं करना होगा। बाद में रेलवे ने हाईवे पर ब्लॉक लेकर खोदाई के जरिये कार्य योजना पर काम शुरू किया तो रेलवे और उपसा के बीच ठन गई और काम रुक गया। रेलवे ने फिलहाल रेल क्रॉसिंग पर ब्लॉक लेकर अंडरपास का काम शुरू करा दिया है।

आठ माह से विवाद, 25 हजार लोग प्रभावित
रेलवे और उपसा के बीच नैनीताल हाईवे पर अंडरपास के लिए ब्लॉक को लेकर आठ माह से विवाद चल रहा है। विवाद के कारण रेलवे लाइनों के नीचे अंडरपास बनाने का काम भी रुका हुआ था। विवाद सुलझने में देरी होने के कारण रेलवे ने अपने क्षेत्र में अंडरपास का काम पूरा करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 29 मई को रात 9:45 से अगले दिन तड़के 3:45 बजे और चार जून को रात 9:45 से रात 1:45 बजे तक रेलवे समपार संख्या 240 पर ब्लॉक लिया जाएगा। काम पूरा न होने के कारण रोजाना करीब 20 हजार लोग प्रभावित होते हैं। उनको रेलवे ट्रैक और नैनीताल हाईवे पार करना पड़ता है।

रेलवे और उपासा के अधिकारियों की लखनऊ में हुई बैठक
हाईवे पर ब्लॉक को लेकर शुक्रवार को लखनऊ में रेलवे और उपसा के अधिकारियों के बीच बैठक हुई है। बैठक में हाईवे पर ब्लॉक लिए जाने और ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर सभी बिंदुओं पर बात हो चुकी है। उपसा से जल्द स्वीकृति की उम्मीद है। इसके बाद हाईवे पर ब्लॉक लेकर अंडरपास का काम पूरा कराया जाएगा।

एडीआरएम इंफ्रा के राजीव अग्रवाल ने बताया कि हाईवे पर ब्लॉक को लेकर अभी उपसा से अनुमति नहीं मिली है। इस कारण फिलहाल पटरियों के नीचे अंडरपास का काम 29 जून से शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपसा से जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद है। इसको लेकर शुक्रवार को लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक हो चुकी है।