Tuesday , January 21 2025
Home / मनोरंजन / दंगल की कमाई 350 करोड़ के पहुंची ऊपर

दंगल की कमाई 350 करोड़ के पहुंची ऊपर

आमिर खान की फिल्म दंगल ने 350 करोड रूपए से अधिक की कमाई कर ली है।यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अब तक मिली खबरों के मुताबिक इस फिल्म ने 356.90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

कमाई और अभिनय के सामले में आमिर की फिल्मों ने हर बार नए रिकार्ड बनाए है।थ्री इडियट के बाद आमिर खान की फिल्म पीके ने 340 करोड़ रुपए कमाए थे।इसके बाद पीके और दंगल में कॉम्पिटीशन चल रहा था कि दोनों में कौनसी फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनती है।अब इस मुकाबले में दंगल जीतती नजर आ रही है। इस फिल्म ने 356.90 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

आमिर खान बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन गए हैं।उनकी हर फिल्म का कंटेंट बेहतरीन होता है।एक फिल्म के लिए वह कितनी  मेहनत करते हैं यह पर्दे पर साफ दिखाई देता है।