Thursday , January 2 2025
Home / खास ख़बर / जबलपुर में दो ट्रकों में हुई जोरदार भिड़ंत जिंदा जला ड्राइवर

जबलपुर में दो ट्रकों में हुई जोरदार भिड़ंत जिंदा जला ड्राइवर

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दो ट्रक आपस में भिड़ गए। इसके बाद तेज धमाका हुआ और दोनों ट्रक में आग लग गई, इस हादसे में एक ड्राइवर जिंदा जल गया। दूसरे ट्रक के ड्राइवर को मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया है, यहां पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है, यह घटना शनिवार रात की है। यह घटना बरेला की है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों ही ट्रक तेज रफ्तार में थे और टकरा गए अभी घायल ट्रक ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी और ट्रक में कितने लोग मौजूद थे इसका भी फिलहाल पता नहीं चल पाया है। ट्रक गेहूं लेकर शनिवार की रात को मंडला की तरफ जा रहा था और दूसरा ट्रक लोहे के पट्टे लेकर रायपुर से जबलपुर आ रहा था, बरेला क्षेत्र में दोनों ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई थी ट्रक के अंदर फंसे एक ड्राइवर को तो लोगों ने बाहर निकाल कर बचा लिया लेकिन दूसरा ड्राइवर ट्रक के अंदर ही जिंदा जल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और फायर ब्रिगेड को दी गई, इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।