Saturday , January 17 2026

ट्रंप ने ट्रांसजैंडर लोगों को सेना में शामिल करने पर लगाई रोक

वाशिंगटन 26 अगस्त।अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्रांसजैंडर लोगों को सेना में शामिल करने की पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल की एक योजना पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने आदेश में ट्रांसजेंडर लोगों को सेना में शामिल न करने की पुरानी परम्परा को जारी रखने को कहा है।

श्री ट्रंप ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने इस बारे में अपने निर्णय से अमरीकी सेना की पुरानी परम्परा को ध्वस्त कर दिया था।