Tuesday , December 31 2024
Home / छत्तीसगढ़ / दुष्कर्म के बाद हत्या: पानी मांगने के बहाने घर में घुसा, वारदात के बाद मौके से फरार

दुष्कर्म के बाद हत्या: पानी मांगने के बहाने घर में घुसा, वारदात के बाद मौके से फरार

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में हत्या के मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर अंधे कत्ल की वारदात सामने आई है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव उसके ही घर के पास मिला है। महिला के साथ दुष्कर्म के बाद धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं मृतका के बच्चों ने आरोपी के हाथ मे चाकू जैसा हथियार देखा है। वारदात के बाद अज्ञात आरोपी फरार हो गया है। गौरेला पुलिस के साथ साइबर सेल डॉग स्कोर्ट व फोरेसिंक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुचकर मामले की जांच कर रही है।

गौरेला थाना क्षेत्र एक बार फिर अंधे कत्ल की वारदात से सहम गया है। जहां पर छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की सीमा से लगे हुए गांव खैरझिठी गांव की रहने वाली महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। शव महिला के घर के पास से ही पुलिस ने बरामद किया किया है। वही महिला के साथ दुष्कर्म के बाद धारदार हथियार से हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं मृतिका के बच्चों ने आरोपी के हाथ मे चाकू जैसा हथियार भी देखा है।

बच्चों के अनुसार आरोपी पानी मांगने के बहाने घर मे दाखिल हुआ और उसके बाद उसने मृतिका को खींच कर जबरदस्ती घर से कुछ दूर पेड़ के पास ले जाकर उसके साथ गलत काम किया और फिर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद अज्ञात आरोपी फरार हो गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला की पुलिस,साइबर सेल,फोरेसिंक एक्सपर्ट की टीम के साथ डॉग स्कोर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस मामले में पंचनामा और शव का पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद ही मामले में सही बात सामने आने की बात कह रही है। वही घटना के दौरान मृतिका के बच्चों ने अज्ञात आरोपी को हाथ मे चाकू जैसा धारदार हथियार रखे वहां से भागते देखा है। फिलहाल पुलिस टीम सभी दिशाओं में जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पतासाजी में जुट गई