Monday , September 9 2024
Home / छत्तीसगढ़ / रायगढ़: दो बाइकों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, एक की मौके पर मौत…

रायगढ़: दो बाइकों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, एक की मौके पर मौत…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में बेगुनाहों की जान जा रही है। बीती रात एक बार फिर दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत की घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य को गंभीर अवस्था में रायगढ़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में बीती देर रात दो बाईक की एक बार फिर आमने-सामने भिड़त हो गई। जिसमें एक युवक की सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सा में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई तो वहीं एक अन्य युवक को गंभीर हालत में रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि जीत राम तिर्की पिता रतन तिर्की 35 साल निवासी संग्रह बीती रात धरमजयगढ़ से कापू की तरफ जा रहा था इसी दौरान सामने की तरफ से आ रहे कुपा गांव निवासी एक अन्य युवक धरमजयगढ़ की ओर आ रहा था। दोनों बाईक सवार जब भोजपुर और बाकालो गांव के बीच पहुंचे ही थे कि दोनों मोटर सायकल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें जीत राम तिर्की की मौत हो गई है। वहीं घायल युवक को 108 के जरिये धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया जहां से उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज में रिफर कर दिया गया है।