Friday , September 19 2025

हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत पर इजरायल का आया जवाब

हमास चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की मौत पर दुनियाभर के कई देशों ने प्रतिक्रिया दी है। मुस्लिम देशों ने इस हत्या पर निंदा जाहिर की है।

वहीं, इजरायल ने अब तक हमास चीफ की मौत की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास चीफ की मौत की खबर सामने आने के बाद इजरायल के कई मंत्रियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

इजरायल ने क्या कहा?
इजरायल के धरोहर मंत्री अमीचाय एलियाहू ने इस्माइल की मौत पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,”दुनिया से इस गंदगी को साफ करने का सही तरीका है। इस्माइल हानिया की मौत से दुनिया में थोड़ी शांति आएगी। वहीं, हानिया के मौत के बाद दुनिया और बेहतर बनेगी।”

बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मामले पर मंत्रियों को कुछ भी बोलने से मना किया है।

ईरान ने इजरायल को दी धमकी
वहीं, ईरान ने इजरायल को धमकी दी है। ईरान ने कहा है कि इजरायल को इस कार्रवाई के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी। रूस, तुर्किए ने भी इस हमले पर निंदा जाहिर की है।