Saturday , January 11 2025
Home / बाजार / PNB ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, महंगा कर दिया लोन

PNB ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, महंगा कर दिया लोन

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों शामिल पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अगस्त महीने की पहली तारीख को करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई दरें आज यानी 1 अगस्त से लागू हो गई हैं। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCRL) में 0.05% का इजाफा किया है। इसके तहत 1 साल का MCLR 8.90% हो गया है।

PNB के MCLR में बदलाव

अवधिपुरानी दरेंनई दरें
ओवरनाइट8.25%8.30%
1 महीना 8.30%8.35%
3 महीना8.50%8.55%
6 महीना8.70% 8.75%
1 साल8.85%8.90%
3 साल9.15%9.20%

MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर एक बैंक लोन देते है। इसकी कैल्युलेशन कई कारणों पर निर्भर करती है। भिन्न कारकों जैसे फंड की सीमांत लागत, परिचालन लागत और कार्यकाल प्रीमियम के आधार पर की जाती है। ज्यादा एमसीएलआर का मतलब है कि EMI या लोन की अवधि में बढ़ोतरी होगी।

इन बैंकों ने भी बढ़ाई दरें
PNB से पहले SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी ब्याज दरें बढ़ा दी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR में 0.05 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की। ये बढ़ोतरी 9 जुलाई 2024 से लागू हुई। MCLR बढ़ने से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन लेना महंगा हो जाता है क्योंकि इंटरेस्ट बढ़ जाता है। साथ ही आपके होम, कार और पर्सनल लोन की EMI भी बढ़ जाती है। इसके अलावा एसबीआई ने दरें 0.10 फीसदी बढ़ाई।

RBI दरों में स्थिरता कायम
रिजर्व बैंक यानी RBI की अगस्त पॉलिसी 6 तारीख से शुरू हो जाएगी, जिस पर 8 अगस्त को फैसला आएगा। इससे पहले जून पॉलिसी में दरों को स्थिर रखा गया। इस लिहाज से रेपो रेट 6.5% पर बरकरार है। बता दें कि ये 8वां मौका है जब RBI ने दरों को स्थिर रखा है।