आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमाला घाट रोड पर एक बस ने दोपहिया वाहन को तेज टक्कर मार दी। इस टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक तमिलनाडु के रहने वाले थे। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इससे पहले आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में कल्पना सेंटर के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को काकीनाडा सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
इस साल मई के महीने में गई थी छह लोगों की जान
इस साल मई में आंध्र प्रदेश के क्रिथिवेन्नु मंडल के सीतानपल्ली में एक सड़क दुर्घटना में छह लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। मछलीपट्टनम के डीएसपी सुभानी ने इस हादसे को लेकर कहा था कि लकड़ी के लट्ठे ले जा रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय मिनी ट्रक कंटेनर लॉरी से टकरा गया। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India